दोस्तों मै बहुत दिन से सोच रहा था की मै एक आलेख शादी पर लिखू पर कुछ वयस्तता के अभाव में लिख नहीं पाया , आज मै: " शादी विवाह की बधाई " पर article प्रस्तुत कर रहा हूँ , आपको जरूर पसंद आएगा। हर लड़की का सपना होता है कि उसका पति एक परिपक्व व्यक्ति हो। जब भी जीवन में कोई समस्या आये वह पूरी तत्परता और धैर्य से उस समस्या का हल आसानी से निकाल सके। जिसे अपने जीवन में आने वाले बदलावो और संघर्षो से लड़ना आता हो। जिसे हम अपने पति के रूप में चुनते है हम चाहते है कि वह भी अपने रिश्ते को लेकर जिम्मेदार रहे। अपने रिश्ते का सारा दायित्व आप पर ही ना छोड़ दे। उसे भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। आपके रिश्तो में अच्छाइयों को स्वीकार्य करने के साथ-साथ एक दूसरे की कमियों को अपनाना भी आना चाहिये। आप जैसी भी है वह आपको आपकी अच्छाइयों तथा बुराइयों के साथ स्वीकार्य करे। ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत बनता है। उसमे कोई स्वार्थ की भावना नही रहती है। शादीशुदा व्यक्ति के लिये जरुरी है कि वह अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ईमानदार रहे। वह अपने पार्टनर से अपनी सभी बाते शेयर करता...
दोस्तों वर्तमान में हम लोग जितनी तेज से आगे बढ़ रहे है, उतनी ही तेजी से हमारी खुशियाँ , रिश्ते छूट रहे है, इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने जीवन की अनेक समस्याओ के बारे में लिखा है।