Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

ज़िन्दगी की कीमत

दोस्तों बनावटी लोगो से सावधान रहो।  पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे। दोस्तों आप देखते हैं ... इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ से आए हैं, आप कहाँ पैदा हुए हैं, आपकी त्वचा का रंग, या आप कितने पैसे में पैदा हुए हैं। यह मायने रखता है कि आप अपने आप को कहां रखने का फैसला करते हैं, जिन लोगों के साथ आप खुद रहते हैं और आप कैसे जीना चुनते हैं। आप अपने पूरे जीवन यह सोचकर जी सकते हैं कि आप एक सस्ते पत्थर थे। हो सकता है कि आप अपना पूरा जीवन ऐसे लोगों से घिरे रहे जो आपके मूल्य को जानते नहीं थे। लेकिन हर किसी के अंदर एक हीरा होता है। और हम अपने आप को उन लोगों से घेरने का विकल्प चुन सकते हैं जो हमारे मूल्य को देखते हैं और हमारे अंदर के हीरे को देखते हैं। हम अपने आप को एक बाजार में रखना चुन सकते हैं या अपने आप को एक कीमती पत्थर की दुकान में रख सकते हैं। और आप अन्य लोगों में मूल्य देखने के लिए भी चुन सकते हैं। आप अन्य लोगों को उनके अंदर का हीरा देखने में मदद कर सकते हैं। अपने आसपास के लोगों को बुद्धिमानी से चुनें, जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। जीवन की कीमत 

किस्मत या मेहनत?

दोस्तों कुछ नही मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर मेरा अपना साया मुझे धूप में आने के बाद मिलायह दुनिया बिलकुल वैसी ही है जैसे आप देखना चाहते हैं , चाहे तो कीचड़ में कमल देख लो चाहे देख लो चाँद पर दाग मेहनत और समझदारी से किस्मत के प्रभाव को बदला जा सकता है | दोस्तों किस्मत या भाग्य केवल परिस्थितियों का नाम होता है, अपना भविष्य हम अपने कर्मों द्वारा ही बना या बिगाड़ सकते हैं | आदिकाल से हमारे यहाँ ज्योतिष विद्या का उपयोग केवल इसी लिए किया जाता है, ताकि आने वाले समय के बारे में जान कर हम उसके अनुसार अपने कर्मों को दिशा दे सकें | यदि भाग्य में जो लिखा है, वही होना है, तो भविष्य जान कर हम क्या कर सकते हैं ? उदाहरण : यदि हवा की दिशा का ज्ञान हो, तो एक नाविक उसकी दिशा का उपयोग करके न्यूनतम प्रयासों से अधिकतम गति से नौका चला सकता है | ज्ञानी नाविक तूफ़ान के बारे में पहले से जानकारी होने पर किनारे पर बैठ कर इंतज़ार करेगा, समुद्र में नहीं जाएगा | मेरे विचार में सिर्फ कड़ी मेहनत से किस्मत बदलना संभव नहीं है. किस्मत बदलने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कई अन्य बातें भी आवश्यक होती है जैसे आप के निर्णय, प्रति

सच बोलने से मिलते हैं सेहत और दिमाग को ये फायदे

दोस्तों हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए , गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है,  जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता – उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है,  सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और झूठ बोलने से मैं खुद लोग अधिक पसंद करेंगे दोस्तो जरा एक बार सोचो कि दो लोग हैं। जिनमे से एक सच बोलता है और दूसरा झूठ बोलता है। तो जाहिर सी बात है कि झूठ के कोई सर पैर तो होता नहीं है। इसलिए वह अपने झूठ को सच साबित नहीं कर सकता । जबकि सच बोलने वाला निश्चित होकर बोलता है। उसे किसी का कोई डर नहीं होता है और ‌‌‌वह पूरें आत्मविश्वास के साथ बोलता है। यही वजह है कि लोग उसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ‌‌‌2. उम्र बढ़ जाती है यह सही बात है कि जब हम झूठ बोलते हैं तो हमारी उम्र कम हो जाती है क्योंकि झूठ हम बोल तो लेते हैं लेकिन झूठ बोलने मे वो मजा और वो शांति नहीं है जोकि सच बोलने मे हैं। यदि आपने कोई बड़ी बात किसी से छुपाली झूठ बोल दिया तो आपके मन मे हमेशा डर बना रहेगा कि कब यह