दोस्तों जीवन में ऐसी बहुत सी बातें है जो हमें चुभ जाती है सुई की तरह लेकिन अगर हम सब उन बातों को ध्यान से सोचे और समझे तो वही बातें हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं , आज मै उन्ही कुछ बातों को लेकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। "कड़वी बातें" मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं, झुकना है तो अपने भगवान और मां-बाप के आगे झुको क्योंकि जितना आप उनके आगे झूकोगे आप उतना ही जीवन में सफलता पाओगे चलो हंसने की कोई, हम वजह ढूंढते हैं बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानों में यारो छूटा संग कितनों का ज़िंदगी की जंग में चलो उनके दिलों की, हम गिरह ढूंढते हैं बहुत वक़्त गुज़रा भटकते हुए अंधेरों में चलो अँधेरी रात की, हम सुबह ढूंढते हैं कोई गिरने में राजी तो कोई गिराने में राजी मगर जो गिरकर सम्भल जाये वही जीतता है बाजी लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये; हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये; कौन कहता है छलनी में, पानी रुक नहीं सकता; बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखि
दोस्तों वर्तमान में हम लोग जितनी तेज से आगे बढ़ रहे है, उतनी ही तेजी से हमारी खुशियाँ , रिश्ते छूट रहे है, इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने जीवन की अनेक समस्याओ के बारे में लिखा है।