दोस्तों सबसे पहले एक बात को समझने की जरूरत है, अगर आज आप मुश्किल में हो तो आपने इसका बीज पहले ही बोया था। सबसे पहले ये जानने की कोशिश रहनी चाइए की ये मुश्किल क्यों है आखिर भूतकाल में मैंने क्या ऐसा किया कि आज मै मुस्किल में हूं अब जब मुश्किल आ ही गया है तो इसका उपाय क्या है इस पर चर्चा करनी चाइए , अपने मन को शांत करें और इसके उपाय के बारे में सोचने पर बल दे और कुछ ऐसे खुद को बिज़ी रखे जैसे कोई परेशानी नहीं ऐसा करने से मुश्किल वक़्त थोड़े देर के लिए आपसे दूर होगा और आप कुछ बेहतर सोच सकते है , अब जब मुश्किल आ ही गया तो हमे अपने करीबी लोगों से बात करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि इसका हल निकाला जा सके जैसे जैसे लोगो से आपको सलाह मिलते जाएंगी आपकी हिम्मत खुद ब खुद बढ़ते जाएगी और आपके पास इस मुश्किल वक़्त से निकलने का रास्ता नजर आने लगेगा और फिर आप हिम्मत के साथ इसका सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे । मुश्किल वक़्त में जब अपनों का साथ मिले तो ही हिम्मत रखी जा सकती है । दुख की एक आदत है वो, सुख की तरह ज्यादा देर तक नहीं टिकता। हर लिफाफा देख कर जी क्यों नहीं घबरा जाता , खुशियाँ क्यों चली आ...
दोस्तों वर्तमान में हम लोग जितनी तेज से आगे बढ़ रहे है, उतनी ही तेजी से हमारी खुशियाँ , रिश्ते छूट रहे है, इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने जीवन की अनेक समस्याओ के बारे में लिखा है।