दोस्तों HEALTH IS EVERYTHING आज के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। दोस्तों मैंने देखा है की लोग HEALTH पर ध्यान ही नहीं देते है। लोग दिन भर इधर उधर भागते रहते है, अपने लक्ष्य की तरफ लेकिन वो लोग अपने लिए समय निकल ही नहीं पाते हैं। लोग बोलते है की मेरे पास समय नहीं है,मै उन लोगो को यही कहूंगा की : HEALTH IS EVERYTHING HEALTH उतना ही महत्व रखता है, जितना जीवन मे धन रखता है। दोस्तों सोचो आपका समय कहाँ जा रहा है दिन भर। दोस्तों HEALTH शरीर में अच्छे दिमाग का वास होता है दिमाग का प्रयोग कर के किसी भी काम को अच्छी तरह से कर सकते हो ,अच्छी एजुकेशन लेे सकते हो । दोस्तों अगर आप बीमार रहोगे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते, आप अपने परिवार के लिए बोझ बन जाओगे। तुम्हारे कारण सभी लोग परेशान रहेंगे। यह मेराअनुभव है। दोस्तों सब कुछ होने पर भी यदि मनुष्य के पास HEALTH नहीं, तो समझो उसके पास कुछ है ही नहीं। अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो आप आगे जा कर बच्चों की देखभाल कर सकते हैं और एक लाभ और की ,उन पर...
दोस्तों वर्तमान में हम लोग जितनी तेज से आगे बढ़ रहे है, उतनी ही तेजी से हमारी खुशियाँ , रिश्ते छूट रहे है, इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने जीवन की अनेक समस्याओ के बारे में लिखा है।